Atoms of electric scooters at Xtreme e-bike hub located on Aryanagar check road high road,
While launching the Neutron and Vibe models, the company's CEO Sandeep Ralhan said that all three models are eco-friendly and within the budget of the common people.
All models of electric scooters are equipped with a Lithium battery which gives a mileage of 125 kmph on three to four hours of charge.
कंपनी की और से बैटरी चार्जर पर तीन साल की वारंटी दी जा रही है।
सभी माडल में आॅटो मरम्मत, रंगीन डिजीटल मीटर, रिवर्स गीयर, चाईल्ड लाॅक और मोबाईल चार्जर प्वांइट जैसे फीचर दिए गए हैं।
कंपनी की और से ग्राहकों को फाईनेंस की सुविधा भी उपलब्ध करायी जा रही है।
एयर डायनेमिक तकनीक से डिजायन किए गए ई स्कूटर को कंपनी के गुड़गांव स्थित संयत्र में निर्मित किया गया है।
कार्बन उत्सर्जन को कम करने और नेट जीरो वल्र्ड बनाने के लिए उद्देश्य तीन ई स्कूटर कंपनी द्वारा लांच किए गए हैं।
संदीप रल्हन ने बताया कि कंपनी की और से बीस जिलों में वितरक नियुक्त कर दिए गए हैं।
कंपनी का लक्ष्य प्रतिमाह 50 हजार स्कूटर का निर्माण करने और 200 शहरों में वितरण नेटवर्क स्थापित करना है।
कम गति वाले वाहन होने के चलते न तो आरटीओ पंजीकरण और ना ड्राईविंग लाईसेंस की आवश्यकता है।
जिससे छोट शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को सुविधा होगी। मुक्तिका शर्मा एवं शील गुलाटी ने बताया कि हरिद्वार वासियों को बेहतर इलेक्ट्रिक स्कूटर उपलब्ध होंगे।
पर्यावरण के अनुकूल होने के चलते पर्यावरण संरक्षण में मदद मिलेगी।
युवक युवतियों के पसंद के हिसाब से कंपनी द्वारा स्कूटर डिजायन किए गए हैं।
उपभोक्ताओं को सुविधानुसार स्कूटर उपलब्ध कराए जाएंगे।i