कटिहार में निवेश प्रोत्साहन नीति के तहत ही बाइक निर्माता कंपनी रोएटो इलेक्ट्रिक कंपनी ने प्लांट लगाने का फैसला किया है और भूमि पूजन के साथ ही इसकी शुरुआत भी की जा चुकी है। ई बाइक के निर्माण से एक तरफ जिले में विकास के अरमानों को जहां पंख लगेंगे , वही पढ़े-लिखे बेरोजगार युवाओं को रोजगार भी मिलेगा। जिससे दिन प्रतिदिन कटिहार सहित आसपास के जिलों से रोजी-रोटी की तलाश के लिए हो रहे पलायन भी रुकेगी।
जिले के एक निजी होटल के सभागार में बाइक निर्माता कंपनी के सीईओ संदीप रतलाम एवं सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी ने रोएटो इलेक्ट्रिक कंपनी के नए इलेक्ट्रिक बाइक को संयुक्त रूप से लांच किया। इस मौके पर सांसद ने बाइक पर बैठकर उसकी सवारी भी की।
बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा मौका
कंपनी के सीईओ संदीप प्रधान ने बताया कि कंपनी बिहार सरकार के निवेश प्रोत्साहन नीति के तहत जिले के कोढा़ प्रखंड अंतर्गत कोलासी में हरियाणा के बाद दूसरा प्लांट लगाने का फैसला किया है जो असेंबलिंग कर इलेक्ट्रिक बाइक का निर्माण करेगी। जिससे कटिहार सहित आसपास के जिलों के बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार का सृजन भी होगा।
उन्होंने बताया कि कार्बन फुटप्रिंट को कम और नेटजीरो वर्ल्ड को बढ़ाने के लिए कंपनी ने अभी फिलहाल तीन बाइक के मॉडलों को लॉन्च किया है। मौके पर उपस्थित सांसद दुलालचंद गोस्वामी ने कहा की केंद्र और राज्य सरकार की अपील रही है कि भारत देश को प्रदूषण मुक्त वातावरण के साथ डीजल ,पेट्रोल से निजात दिलाना है।
उन्होंने कहा कि कटिहार प्रगति के पथ पर है जो आने वाले वक्त में चारों तरफ से फोरलेन से जुड़ने जा रहा है। बाइक लॉन्चिंग कार्यक्रम के मौके पर कोटा विधायक कविता पासवान विश्वनाथ सिंह ,शंभू कुमार सुमन, संजीव श्रीवास्तव ,सज्जन कुमार राय, प्रमोद कुमार राय ,उमेश कुमार सिंह, राजीव कुमार सिंह, सिंटू दत्ता, हीरालाल राही कंपनी के सेल्स हेड मुक्तिका शर्मा मौजूद रहे।